Tim Cook in India : पीएम मोदी से मिले Apple के CEO Tim Cook, अब दिल्ली में भी खुलेगा Apple Store

Tim Cook in India : पीएम मोदी से मिले Apple के CEO Tim Cook, अब दिल्ली में भी खुलेगा Apple Store

BREAKING NEWS: Tim Cook in India : Apple के CEO Tim Cook, Apple Store के उद्घाटन हेतु भारत पहुँच चुकें हैं। आख़िरकार भारत में एप्पल का पहला स्टोर open हो चूका है। भारत के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Jio World Drive Mall में किया गया है। आपको बता दें कि भारत के दूसरे Apple Store को अब दिल्ली के साकेत में Select City Walk Mall में गुरुवार के दिन Tim Cook द्वारा ऑफिशियली ओपन किया जायेगा।

Tim Cook in India : बुधवार को पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद Tim Cook ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वे भारत के भविष्य पर टेक्नोलॉजी के सकारात्मक प्रभाव के उनके विजन को साझा करते हैं साथ ही शिक्षा और डेवलपर्स सहित विनिर्माण एवं पर्यावरण तक वो देशभर में आगे बढ़ने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्धित हैं। जिस पर रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने Tim Cook के साथ हुई इस मुलाकात पर अपनी ख़ुशी को व्यक्त किया है। आप भी देखें –

Tim-Cook-in-India
Tim-Cook-in-India

Pic Source: Twitter

ये भी पढ़ें –

AI-generated pics of Lord Ram 2023 | 21 साल की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान राम?

दिल्ली में खुल रहा है Apple Store :

Tim Cook in India : मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी Apple Store खुलने जा रहा है, जोकि दिल्ली के साकेत में Select City Walk Mall में खुलेगा। दिल्ली Apple Store गुरुवार 20 अप्रैल को open किया जायेगा, जिसे खुद Apple के CEO Tim Cook द्वारा ऑफिशियली ओपन किया जायेगा। इस मौके पर हज़ारों की तदाद में लोग वेन्यू तक पहुँच रहें हैं।

दिल्ली Apple Store गुरुवार 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे open हो जायेगा। यह सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा। लोग यहाँ सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शॉपिंग कर सकेंगे।

कैसा दिखेगा दिल्ली Apple Store?

Tim Cook in India : Apple Store को बहुत ही यूनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है, जहाँ ग्राहकों को Apple का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मिलेगा। वैसे तो कंपनी ने अपने बेसिक डिज़ाइन को दूसरे एप्पल स्टोर जैसा ही रखा है, लेकिन इस Apple Store को और भी यूनिक बनाने के लिए स्टोर के अंदर तरह तरह के पेड़-पौधे लगाए गए हैं, साथ ही स्टोर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ग्लास वॉल्स और पेटिंग्स का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है।

Apple-Store-Delhi
Apple-Store-Delhi

यही नहीं, ये स्टोर 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करता है। इस स्टोर में 100 लोगों की टीम काम कर रही है, जो 1-2 नहीं बल्कि 20 से भी अधिक भाषाओँ में बात चीत कर सकती है।